बिहार- मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज में हाकिम और कर्मियो ने खूब फगुआ गीत गाकर खूब धमाल मचाया।निदेशक बंगला पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।श्री शुक्ला ने कर्मियों को होली की बधाइयां दी।रंग अबिर और गुलाल लगाकर कर्मियों ने होली खेला और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।जीएम टेक्निकल बिजय कुमार दीक्षित की टीम लैब के समक्ष डफ और झाल के बीच परंपरागत फगुआ गीत गाया और खूब झूमे।जीएम टेक्निकल श्री दीक्षित द्वारा गाये फगुआ गीत राम खेल होली लक्ष्मण खेले होली, लंका गढ़ में रावण खेल होली ने खूब तालियां बटोरा।कारखाना के श्रमिकों के लिये लंच और अल्पाहार की व्यवस्था किया गया।संध्या समय नये नये परिधानों में सुसज्जित श्रमिको कर्मचारियों और अधिकारियों की टोली एक दूसरे के आवास पहुंचकर मालपुआ खाया।गुरूबार होने की वजह से कही शाकाहारी और कही मांशाहारी भोजन बना।होली मिलन समारोह में जीएम इंजीनियरिंग के अलावे पीएम सर्वेश दुबे मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्र,बिजय आनंद, विजय त्यागी,आनंद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह,शंकर तिवारी ,राजानन्द राजेश्वर पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित्त रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट