आजमगढ- होली पर्व एवं शहर के मुकेरीगंज में पटाखा की दुकान पर हुए भीषण अग्निकांड में 08 लोगों की मृत्यु तथा कई अन्य कई के घायल होने की घटना के पश्चात स्थानीय क्षेत्र में भी प्रशासन हरकत में आया है। इसी क्रम में आज शाम को लालगंज में धर्मेंद्र उर्फ भोला पुत्र स्व. लालमनी, राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामकिशुन, कृष्णा आतिशबाजी सेंटर के महेंद्र कुमार के दुकान का लाइसेंस स्टाक एवं स्टॉक रजिस्टर व चौहद्दी आदि की जांच की गई। इसी क्रम में देवगांव में हिंदुस्तान फायर सेंटर बेरमा गली देवगांव में इलियास पुत्र इद्रीस भी उक्त जांच पड़ताल की गई। जिसमें सभी का सब कुछ दुरुस्त पाया गया। इस अवसर पर एसडीएम लालगंज प्रियंका प्रियदर्शनी के साथ क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव,तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, चैकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़