बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -कस्बे के मोहल्ला लोधीनगर शाही रोड पर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में किसी खुराफाती ने आग लगा दी जिससे गाड़ी जलकर राख हो ।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला लोधी नगर शाही रोड पर आकाश मौर्य ऑटो पार्ट्स की दुकान है उन्हीं की दो गाड़ी इको व जाइलो दुकान के बाहर खड़ी थी रात में वह लोग अपने घर में सो रहे थे। रात 2:00 बजे किसी खुराफाती ने उनकी इको गाड़ी में आग लगा दी आग लगते ही गाड़ी से लपटें निकलने लगी घर के सामने ही साइड में मख्खन भरभूँजे की झोपड़ी हैं।उसने आग की लपटों को देखा तो आकाश के घर जाकर गेट खटखटा कर जानकारी दी जब घर से परिवार बाले बाहर आए तो गाड़ी में लगी आग की लपटें छत से छू रही थी।नल से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने शुरू किया लेकिन आग पर नहीं बुझा पाए फिर उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना कर बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई तबतक गाड़ी राख में तब्दील हो चुकी थी।उसी के पड़ोस में खड़ी गाड़ी जायलो को भी उसने चपेट में ले लिया जिससे जायलो की भी एक साइड जल गई। डायल हंड्रेड भी मौके पर पहुंची गाड़ी मालिक ने पुलिस अज्ञात में तहरीर दी है। पुलिस आग लगाने वाले को खुरापातीओं की तलाश में जुट गई है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट