बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- सैनिक सम्मान होली क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन सरजू यादव ने फीता काटकर व पहली गेंद खेलकर शुभारंभ किया।
होली के शुभ अवसर पर कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर के ग्राउंड में सैनिक सम्मान टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ इसमें मुख्य अतिथि सरजू यादव ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उससे पहले आयोजक मंडल के ठाकुर अमित सिंह, गोपेश यादव, मोहित महेश्वरी, आशीष फौजी, अंकुर गंगवार ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथि व टीम के खिलाड़ी ग्राउंड में पहुंच कर पहले राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद चेयरमैन सरजू यादव ने पहली गेंद खेल कर क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ किया क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग ले रही है। प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या से 6 रखी गई 6 रन मारने वाले खिलाड़ी को आउट दे दिया जाएगा। 6 रन मारने वाले व ज़ीरो रन पर आउट होने बाले लगातार तीन बाइट गेंद करने वालों पर रंग से भरे के ड्रम में डुबकी लगाई जाएंगी। फाइनल जीतने वाली टीम को ₹51सौ रुपये एवं उपविजेता को ₹21 सौ रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ दा मैच को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। टीम कैप्टन आकाश सिंह, आशीष गुप्ता, सचिन सिंह, अमित गंगवार, मोहित माहेश्वरी, बिक्की ,सुमित उपाध्याय, राजीव गंगवार, सीताराम आदि की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में किशन लाल यादव, राजीव रस्तोगी, देवेंद्र सिंह,धर्मवीर सिंह, ठाकुर सतेन्द्र सिंह सहित दर्शक शामिल थे,कमेंट्री ठाकुर अमित सिंह ने की।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट