पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़:दो अभियुक्तों को किया गिऱफ्तार

*भारी मात्रा में असलाह, कारतूस बरामद…

सहारनपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के आदेशों अनुसार जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें विशेष अभियान के तहत एसपी सिटी विनीत भटनागर के निर्देशन एवं सीओ प्रथम नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना मंडी प्रभारी प्रेमवीर राणा को टीम के साथ बड़ी सफ़लता हाथ लगी हैं, थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा ने टीम के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र की आज़ाद कॉलोनी में एक मकान पर छापा मारकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, इस दौरान दो अभियुक्तों नोशाद पुत्र शौकत निवासी चांद कॉलोनी व साजिद पुत्र शमशाद निवासी आज़ाद कॉलोनी को मौके से गिरफ़्तार किया है, पुलिस टीम ने 4 तमंचे 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, 1 देशी बंदूक 12 बोर, 3 देशी रिवाल्वर 32 बोर, 21 जिंदा कारतूस 12 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 15 खोखे कारतूस 315 बोर, 1 वेल्डिंग मशीन सहित अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि करीब 3 साल से दे रहे थे तमंचा फैक्ट्री को अंजाम, एसपी सिटी के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी क़ामयाबी मिली है।एसपी सिटी ने पुलिस लाइन सभागार में उक्त गुड वर्क का प्रेसवार्ता कर किया ख़ुलासा।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा, एसएसआई देवेंद्र कुमार, उप निरीक्षक पवन सिंह, हैड कांस्टेबल-विजयवीर, दिलशाद, नीरज व कॉन्स्टेबल शाहरुन हसन मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *