बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में बंदी छोड़ भक्ति मुक्ति ट्रस्ट सतलोक आश्रम बबराला जिला हिसार हरियाणा जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का संत्सग रविवार रहपुरा जागीर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।रहपुरा जागीर में रविवार को सत्संग के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।आयोजन में बरेली,रामपुर,मुरादाबाद,शाहजहांपुर,बरेली,पीलीभीत,आंवला आदि जगहों से सैकड़ों की तादाद में सत्संग में पहुंचे।गुरु श्यामा दासी एवं राम बहादुर भगत ने सत्संग में आए दूरदराज और आसपास के क्षेत्र से आए लोगों को ज्ञान का पाठ पढ़ाया और बताया गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है सत्संग में पांच हवन कुंड बनवाए गए और कुंड में आहुति डाली गई।उसके बाद गुरु ने लोगों को नाम दान दिया गया और बताया सभी नियमो का सुबह-शाम मंत्र का जाप करें जिससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।हमारे आश्रम में गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं लड़का लड़कियों की शादी बिना दान दहेज के कराई जाती है और सारा खर्चा आश्रम द्वारा कराया जाता है।लोगों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम हर जिले में कराया जा रहा है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी लोगों को साफ सफाई पर जोर दिया गया।उसके बाद सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर श्यामा देवी,रामबहादुर भगत,लेखराज बाबा दासी,आशीष,सर्वेश दास,अनिता दासी, रामअवतार, रूपचंद,डालचंद,महेंद्रपाल,गंगाराम,महेश दास, दीनानाथ आदि लोग शामिल हुए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट