थाने परिसर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन: शांति व शौहर्द्ध के साथ होली मनाने का लिया निर्णय

*होली में शरारती तत्वों पर होगी कड़ी नजर

बिहार/मझौलिया- रविवार के दिन मझौलीया थाना परिसर में होली मिलन समारोह सह शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जो मझौलिया प्रखंड विकाश पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता व सी ओ प्रबीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उन्होंने कहा कि होली पर्व एक दूसरे से मिलने जुलने तथा खुशियां बाटने का पर्व है। एक दूसरे पर विश्वास करें तभी हम आपस में खुशियां बांट सकते हैं। चुनावी माहौल होने के कारण प्रशासन पर बहुत सारे दायित्व दिए गए हैं। जिसका निर्वाह करना है। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने सुझाव दिया । उन्होंने कहा कि सी सी टीवी कैमरे के अलावा विशेष पुलिसिंग के जरिए कार्यक्रम में आने जाने वालों पर शख्स नजर रखी जाएगी। बैठक में सड़कों पर फुटकर दुकानों तथा गाड़ियों की नियंत्रित रफ्तार से उत्पन्न समस्या पर भी चर्चा की गई उपस्थित जनों ने समस्या के समाधान के लिए सुझाव भी दीए। चुनाव एवं होली पर शराबियों एवं इसके कारोबारियो के खिलाफ की जा रही है पुलिस की फील्डिंग से अवगत कराते हुए विशेष नजर रहेगी। बैठक में होली का त्यौहार शांति सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। होली के दौरान हूडदंगियो , उपद्रवियो ,अपराधियों व गलत अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पौनी नजर रहेगी । डी जे साउंड में अश्लील गाना बजाने व शराब पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। आदर्श आचार संहिता लगाए जाने के कारण चुनाव आयोग के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। वही बैंको से 50 हजार से अधिक रुपया लेकर चलने पर आयकर विभाग की रहेगी पैनी नजर । प्रशासन किसी भी समय 50 हजार से अधिक रुपये लेकर चलने पर कर सकती है गिरफ्तारी । सरकारी जमींनो पर किसी भी पार्टी का होल्डिंग बैनर नही लगेगा । निजी मकानों पर बिना अनुमति के बैनर पोस्टर नही लगायेगा । होली के दौरान रात्रि में कोई भी प्रोग्राम माइक के द्वारा नही किया जाएगा ।डी जे बजाना मना है ।होली के दिन पियक्कड़ दिख जाने पर उन्हें त्वरित गिरफ्तारी कर ली जायेगी । माइक के प्रयोग के लिये प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है ।तद उपरांत उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया।इस मौके पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार दरोगा के पी यादव ,सुनील कुमार ,सज्जाद गद्दी सहित सभी जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *