आजमगढ़- आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्टिनगंज बाजार में 55 वर्षीय अधेड़ की नाले के अदंर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। वही इस मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस उलझी रही।पुलिस के अनुसार डेड बॉडी नाले में और कई दिनों के होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। जिसके प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी सिटी ने बताया प्रथम दृष्टया बॉडी में कहीं चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
Report- Rakesh Verma Azamgarh