वाराणसी- मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहड़ा स्थित हाईवे पर शुक्रवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चेकिग के दौरान एक ट्रक को पकड़ कर उस पर लदी लाखो रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद किया शराब को बिहार ले जाकर होली में खपाने की थी तैयारी। कल देर रात प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह क्षेत्र के बिहड़ा बार्डर पर फ़ोर्स के साथ चेकिग कर रहे थे की मुखबीर ने सुचना दी की प्रयाग राज की तरफ से एक ट्रक आ रही है जिस पर कुछ अवैध सामान लदे है कुछ देर बद एक आइसर कम्पनी का ट्रक आता दिखाई दिया जब पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक ट्रक भगाने लगा लेकिन पुलिस ने ट्रक को घेर लिया ट्रक घिरता देख अँधेरे का फायदा उठा कर तस्कर व चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गये।पुलिस ने ट्रक को मिर्जामुराद थाने लाकर चेक किया तो ट्रक के ढाले में लगभग 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी थी जिस पर लिखा क्रोजो रोमो फॉर वनली अरुणाचंल प्रदेश पेटी खोल कर गिनती की गई तो कुल 26400 शीशी बरामद किया जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताई गई।इस बावत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह ने बताया की चुनाव के मद्देनजर चेकिग कर रहे थे उसी समय जानकारी मिली थी और ट्रक को पकड़ कर शराब बरामद किया गया उम्मीद है की होली के मद्देनजर बिहार में खपाने के लिये शराब ले जाया जा रहा होगा चुकी तस्कर अँधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये गाड़ी कुछ आधार व कागजात मिले है जिसके आधार पर तस्करो की तलास जारी है जल्द ही तस्करो को पकड़ लिया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक वैभव सिंह एसआई अजय यादव बृजेश सिंह,कांस्टेबल बृजेश कुमार सूरज कन्नौजिया रहे।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी