*300 पेटी अवैध शराब जो कि कुल 8280 बोतल (कीमत लगभग -55 लाख रूपये) बरामद किया गया
वाराणसी/रोहनिया- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे आगामी लोक सभा चुनाव एवं होली त्योहार के दृष्टिगत संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग तथा अवैध शराब के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में श्री पी0आर0 त्रिपाठी थाना प्रभारी रोहनियाँ के नेतृत्व में आज रोहनियाँ पुलिस को सफलता मिली
बता दे की अखरी चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह एसआई नीरज कुमार ओझा के साथ क्षेत्र अखरी तिराहे पर मौजूद थे।।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना द्वारा बताया की एक डीसीएम ट्रक हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बेचने हेतु बिहार लेकर जा रहा है इस सूचना पर एसआई संजय सिंह चेकिग अभियान शुरू किए वही कुछ देरी बाद अखरी चौराहे पहुचा एक डीसीएम ट्रक दिखाई दिया।अखरी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने डीसीएम को रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी का चालक गाड़ी की रफ्तार और तेजकर हम पुलिस वालो को निशाना बनाकर जान लेने की नीयत से गाड़ी लेकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम पीछा कर आर्यन पब्लिक स्कूल अखरी के पास से पकड़ लिया गया, पकड़े गये चालक से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र स्व. कुलदीप सिंह निवासी हरीगढ़ मोरख थाना पिहोवा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा बताया तत्पश्चात पकड़े गये चालक को साथ लेकर गाड़ी का पर्दा खोलवाकर चेक किया गया तो अवैध शराब खेफा लदा मिला।
डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गयी तो जिसमे कुल 300 पेटी अवैध शराब बरामद किया। उसके जिसमे रायल स्टेग FULL-70 पेटी-840 बोतल, HALF-150 पेटी-3600 बोतल QUARTER 80 पेटी- 3640 बोतल कुल 300 पेटी कुल 8080 बोतल,जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 55 लाख रूपया व एक नम्बर प्लेट BR 45 C 1032 फर्जी बरामद हुआ ।
वही रोहनिया पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हैं।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी