Breaking News

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दूसरे दिन भारी मात्रा में शराब बरामद

लखीमपुर,खीरी-आज पुलिस अधीक्षक खीरी डॉ एस. चनप्पा महोदय के निर्देशानुसार पूरे जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा कुल 1123 लीटर अवैध शराब बरामद की गई इसके साथ दो वांछित अभियुक्तों व 19 वारंटियों की गिरफ्तारी भी की गई।
जिसमें कोतवाली गोला 320 लीटर, कोतवाली सदर 21 लीटर, थाना खीरी 60 लीटर, थाना फरधान 40 लीटर, थाना धौरहरा 20 लीटर, थाना ईसानगर 10 लीटर, थाना फूलबेहड़ 65 लीटर, कोतवाली मोहम्मदी 60 लीटर, थाना भीरा 20 लीटर, थाना पसगवां 100 ली., थाना हैदराबाद 60 लीटर, थाना नीमगांव 112 लीटर, थाना मैगलगंज 40 लीटर, कोतवाली पलिया 50 लीटर, थाना संपूर्णानगर 30 लीटर, कोतवाली गौरीफंटा 10 लीटर, थाना निघासन 25 लीटर, थाना तिकुनिया 60 लीटर, इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 1123 लीटर अवैध शराब बरामद की गई इस कारण अवैध शराब का धंधा करने वालों में पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *