अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

आजमगढ़- रविवार की देर रात दो अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोकहरा तितवां गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जोकहरा तितवां गांव निवासी 32 वर्षीय शिवचरन पुत्र पांचू के घर के सामने से बिजली का तार गया हुआ है। परिजन का कहना है कि शिवचरन रविवार की 10 बजे रात को कपड़ा धुलने के बाद वह सुखाने के लिए घर के बाहर बंधे लोहे के तार की अरगनी पर उसे फैला रहा था। उसी दौरान करेंट की चपेट में आ जाने से वह झुलस गया। झुलसे हालत में उसे परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक के एक पुत्री हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार के भरण-पोषण के लिए वह मजदूरी करता था। वहीँ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निकट रविवार की रात को एक ऑटो रिक्शा व साइकिल में टक्कर हो गई जिससे साइकिल सवार हैंडपंप मिस्त्री की मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा तलियवां गांव निवासी 60 वर्षीय त्रिवल्ली यादव पुत्र जनई यादव हैंडपंप का मिस्त्री था । वह शहर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर रहता था। रविवार की रात को शहर से साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। वह हाफिजपुर के समीप पहुंचा था। उसी दौरान टेंपो ने साइकिल में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्रियां हैं।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *