चन्दौली- होली का त्योहार करीब आते ही खोआ मंडियों नकली खोवे की बिक्री तेज हो गई है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे यह मिलावट खोर धड़ल्ले से अपनी दुकान चला रहे हैं।विभागीय मिलीभगत से चल रहे इन मिलावट खोरों की दुकान का मामला उस वक्त उजागर हुआ जब दूरदराज से आये खोआ निर्माताओं ने मंडी में मिलावटी खोवे को लेकर हंगामा किया और विभागीय अधिकारियों की मदद से नकली गोवा के बेचे जाने का आरोप लगाया। ऐसे में खोआ निर्माता दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से जब खोआ लेकर मंडी में बेचने आते हैं तो मिलावटी खोवा सस्ता होने के कारण इनका खोवा मंडी में नहीं बिक पाता। इसे लेकर आज हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है विभाग के अधिकारियों का इन मिलावट खोरों के ऊपर कृपा दृष्टि हैं और छोटी मोटी कार्रवाई कर विभाग कागजी खानापूर्ति कर रहा है जिससे मिलावतखोरों के हौसले बुलंद हैं।
रंधा सिंह चन्दौली