बिहार/मझौलिया- पश्चिम चंपारण गन्ने की कटी हुई खेत में खरपतवार को जलाने के क्रम में दो घर जलकर राख हो गए हजारों की संपत्ति जलकर राख होने वाली थी बेटी की शादी सोमवार के दिन मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा गांव निवासी बुधन मियां और कारी मियां का घर गन्ने के खेत में खरपतवार जलाने के क्रम में लगी आग से बुरी तरह जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बुधन मियां और कारी मियां अपने बाल बच्चों समेत घर से बाहर गए थे एक छोटी सी बच्ची पढ़ने गई थी इस आग में दोनों भाइयों का सब कुछ स्वाहा कर लिया बर्तन कपड़ा, आभूषण, अनाज, चौकी, पलंग सब कुछ जला कर राख कर दिया ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। ग्रामीणों का आरोप है कि घर के बगल में कोदई कुशवाहा का खेत है जिसमें गन्ने की फसल काट लेने के बाद खरपतवार को जलाया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि इसी में से चिंगारी उड़कर दोनों भाइयों के झोपड़ी पर जा गिरी और देखते ही देखते आग ने सब को जलाकर राख कर दिया। इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है। अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच कर सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी मुखिया सविता देवी घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रही है । वहीं ग्रामीण भी पीड़ित परिजनों को आश्वासन दे रहे हैं।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट