हरिद्वार/ रुड़की- इंस्पेक्टर साधना त्यागी और उपनिरीक्षक हरपाल सिंह पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उन्हें उनके पदों से भी मुक्क्त कर दिया गया है। एसएसपी द्वारा दोनों को लाईन हाजिर कर दिया गया है। वहीं रानीपुर कोतवाली का प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट को सौंपा गया है।
रानीपुर की कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी और सीआईयू प्रभारी हरपाल सिंह पर रुड़की निवासी युवक फिरोज खान ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। उसने हाईकोर्ट में याचिका डालकर बताया था कि रुड़की कोतवाली प्रभारी पद पर रहते हुए साधना त्यागी ने एसएसआई हरपाल सिंह के साथ मिलकर उसे पांच दिन तक हवालात में बन्द रखा और मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न किया। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए थे।एसआईटी प्रभारी आइपीएस मंजूनाथ टीसी को मामले की जांच सौंपी गई। जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी जनमेजय खण्डूडी ने कोतवाली रुड़की को दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बीती 8 मार्च को दोनो के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया। आज एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनो को लाईन हाजिर किया है। साथ ही कोतवाली रानीपुर का प्रभार एएचटीसी के प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट को सौंपा है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी राजीव चौहान को सीआईयू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट