चंदौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद चन्दौली की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन खाँ थाना सैयदराजा मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र में गस्त थे कि तभी नौबतपुर के पास दो मोटरसाइकिल दिखाई दी जिसमे कुछ ब्यक्ति मोटरसाइकिल की डिग्गी में कुछ रख रहे थे। इस पर उपनिरिक्षक द्वारा मय फोर्स के साथ व्यक्तियों के पास जाकर चेक किया गया तो उनके पास से बारह शीशी एवं पचास पाउच टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया शराब के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उन्होनें बताया कि बिहार राज्य में शराब बन्दी के कारण वे यहाँ से शराब ले जाकर अधिक मूल्य पर बेचते थे। बरामद अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्तों से वाहन सम्बन्धी कागजात मांगने पर नही दिखा सके जिस पर दोनों मोटरसाइकिल सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में बैजनाथ उर्फ डब्बू निवासी डिडीखीली भदवलिया थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार , बबलू कुमार माली निवासी उपरोक्त ,श्रीकेश कुमार राम पुत्र दशमी राम है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमीरुद्दीन खाँ,हे0का0 हरिशंकर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
रंधा सिंह चन्दौली