चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहां योगी सरकार की एंटी भू माफिया टास्क फोर्स फेल होती नजर आ रही है ।
मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के तालाब से जुड़ा है जहा भू माफिया दिन-रात पालिका तालाब को पाटने में जुड़े हुए हैं। एक तरफ सरकार तालाबों के अस्तित्व को बचाने के लिए कड़े कदम उठाने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ भू माफिया बचे खुचे तालाबों को पाट कर कब्जा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे । मामले में स्थानीय लोगों ने पालिका से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत कर दी लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और भूमाफिया लगातार तालाब पाटने में सक्रिय हैं । बता दे कि नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर के कुल 51 तालाबों में 47 तालाबों पर पहले से भू माफियाओं का कब्जा है जिसे पिछले कई वर्षों से भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाने पालिका नाकाम रही है इसी का नतीजा है कि भूमाफिया अभी सक्रिय है।
रंधा सिंह चन्दौली