कटिहार/बिहार- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने अपने विधान परिषद कोष से अनुशंसित योजना बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बी.डी.कॉलेज बारसोई के प्रांगण में दो शौचालय सहित दो कमरे का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया | इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा इस कॉलेज में शौचालय एवं कमरे की मांग बहुत समय से की जा रही थी | आज उन लोगों की मांग को पूरा कर उन लोगों के लिए शौचालय एवं कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास अपने कोष से किया जल्द उन लोगों के लिए कमरा एवं शौचालय बन कर तैयार हो जाएगा | अब उन छात्र-छात्राओं को शौचालय एवं कमरे की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा | बी.डी.कॉलेज बारसोई के छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है , सामान्य रूप से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था | कॉलेज प्रशासन ने पार्षद को धन्यवाद किया जो इस सामान्य पर जरुरत का ख्याल रखा और इस भवन का नीव रखा गया | इस अवसर पर कालेज के सभी प्रोफेसर और छात्र सहित गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे |
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार