आजमगढ- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार के दिन ठेकमा ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि ठेकमा ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना थे। इस विवाह कार्यक्रम में 22 जोड़ों की शादी हुई सभी की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई तीन मंडप बनाए गए थे पांच विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोंचार किया गया था। औरतें गारी के साथ- साथ मंगल गीत गा रही थी कन्यादान, सिंदूरदान से लेकर हर रस्म बड़े ही धूम धाम से किया गया यह दृश्य देखकर हर कोई वर वधू को आशीर्वाद देने गया पांच ब्लाकों से यह जोड़े आये थे जोड़ो की शादी हुई सभी को शादी का प्रमाण पत्र दिया गया इसके साथ ही एक अटैची, हाथ घड़ी, दीवाल घड़ी, चेन, अंगूठी, पायल, सिंगार के सारे सामान, वर वधु के सभी सामान दिया गया। जिसमे एक मोबाइल एक साथ मिठाई भी दिया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना, बीडीओ पीसी राम, समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव, एडीओ पंचायत अखिलेश राय, परमानंद पांडेय समेत आदि लोगो ने वर वधु को अशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि यह शादी समाज के दहेज लोभियों के लिए तमाचा हैं। आज जितनी शादी हुई हैं सभी के माता पिता धन्य हैं जो ऐसे पुत्र पुत्रियों को जन्म दिया और आज दोनो बड़े ही हसी खुशी से शादी किये हैं। आज एक नई जिंदगी की शुरुवात किये हैं। इन सभी को हम लोग आने वाले दिनों के लिए आशीर्वाद देते हैं। यह सरकार की एक अच्छी पहल हैं। जिससे समाज मे एक नई पहल हो चुकी हैं। ऐसे ही शादियां होनी चाहिए जिससे समाज मे बढ़ रहे दहेज लोभियों को सबक मिल सके। इस अवसर पर बीडीओ पीसी राम ने कहा कि कितना अच्छा लगा यह देखकर की सभी लोग इसमें शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष रामचेत चौरसिया समाज कल्याण अधिकारी एस के राय अतुल मिश्रा रविकांत राय आनंद राय एडीओ पंचायत अखिलेश राय परमानंद पांडे समेत आदि लोग थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़