लोगों ने पैट्रोल डालकर दुकान में लगाई आग!फैला तनाव

कोंच(जालौन)कोंच कोतवाली के सम्बेदन शील गाँव चंदुर्रा में एक बड़ी परचून की दुकान गाँव के ही गिरवर पुत्र पर्वत सिंह खोले हुये हैं और इस दुकान पर सुशील कुमार भी मिलकर चलाते हैं कोतवाली में तहरीर देते हुये रिंकू पुत्र गिरवर सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी गिरवर और भाई सुशील गाँव में बनी परचून की दुकान पर बैठे हुये थे करीब 8.30 बजे शाम को तभी जानसे मारने की नियत से गाँव के ही रविन्द्र पुत्र महेश साथ में उनके पिता महेश और गरीब दास गौरी शंकर धर्मेन्द्र मानवेन्द्र व दीपक आये इनमें रबिन्द्र के हाँथ में बंदूक और महेश के हाँथ में पैटोल से भरी बोतलें लिये हुये थे और मेरे भाई और पिताजी पर बंदूक तानकर उनके साथियों ने मिलकर पैट्रोल की बोतलें दुकान पर बैठे मेरे पिताजी और मेरे भाई पर डाल दिया और दुकान में भी छिड़क दिया और जानसे मारने की नियत से माचिस की तीली जलाकर दुकान में आग लगा दी जिससे मेटे पिताजी और भाई गंभीर रूप से झुलस गए और आग लगने की सूचना पर गाँव के संतोष कुमार कन्हैया रतन और पूरन राठौर आदि मेरे पिता जी और भाई को बचाने के चक्कर में आग की चपेट में आकर झुलस गए और दुकान में रखा जरुरी 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया आग के लगने की सूचना पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी तहसीलदार भूपाल सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा कोतवाल संतोष कुमार सिंह दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और आग से झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरवर सिंह और सुशील कुमार को अधिक जल जाने के कारण ग्वालियर रिफर कर दिया गया इस बड़ी घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुये घटना स्थल पर प्रशासन ने पुलिस तैनात कर दी है गाँव में कुछ लोगों द्वारा विरोधी पक्ष के घर पर जाकर घरों में आग लगाये जाने की जानकारी मिली है इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस ने रिंकू की तहरीर पर मुकद्दमा धारा 307 427 486 147 में दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस आग जनी की घटना से गाँव में तरह तरह की चर्चा हो रहीं हैं और पूरे गाँव में सन्नाटा सा पसरा हुआ है।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *