चेकिंग के दौरान असलहा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंदौली- खबर यूपी के चंदौली से है जहां दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी ने असलहे की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को कंट्री मेड चार पिस्टन के साथ धर दबोचा है।पकड़ा गया तस्कर बिहार के मुंगेर से कंट्री मेड पिस्टल की खेप लेकर आजमगढ़ जा रहा था जहां उसे उसकी सप्लाई देनी थी। इसी बीच डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि तस्कर बिहार के मुंगेर का रहने वाला है और वहां से देसी तमंचे को लेकर यूपी के कई जिलों में सप्लाई करता था । यूपी में हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों की जांच कर रही जीआरपी को यह तस्कर कंट्री मेड पिस्टल के साथ मिल गया। फिलहाल जीआरपी ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *