मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़- बिलरियागंज कस्बा में पुलिस ने सोमवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने तीन गोवंश के मवेशी, तमंचा, चापड़ व चाकू के साथ अन्य सामान बरामद किया।
एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बिलरियागंज बाजार में कुछ लोग अवैध रूप से स्लाटर हाउस का संचालन कर पशुओं का वध कर रहे हैं। उक्त सूचना पर बिलरियागंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार की भोर में बिलरियागंज बाजार में मोहल्ला हरिजन बस्ती में छापा मारा। छापे के दौरान पशु तस्कर पुलिस पर अचानक फायर कर दिए। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया । गिरफ्तार लोगों में रियाजुद्दीन उर्फ बाड़क पुत्र स्व0 इस्तेखार निवासी खानकाह थाना बिलरियागंज 30 वर्ष, 2.सोहराब पुत्र स्व0 अलीकदर निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज 40 वर्ष और मो0 असलम पुत्र स्व0 कुतुबअली नि0 मधनापार थाना बिलरियागंज 40 वर्ष है। इनमें रियाजुद्दीन उर्फ बाड़क के ऊपर पूर्व में भी पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। फरार अभियुक्त की पहचान बेलाल पुत्र अजीम निवासी हरिजन बस्ती कस्बा बिलरियागंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकडे गए लोगों के पास से एक तमंचा, जिदा कारतूस, कारतूस का खोखा, चापड़, चाकू के अलावा मौके से तीन मवेशी व मोटर साइकिल बरामद किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *