समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राकेश सचान हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

फ़तेहपुर- जिले से सपा मे रहे अभी तक पूर्व सांसद राकेश सचान को समाजवादी पार्टी व बसपा पार्टी का गठन हो जाने से जिले की सीट बसपा के खाते में जाने से बिन्दकी के पूर्व विधायक के बसपा से रहे सुखदेव प्रसाद वर्मा को कमान संभालने का मौका मिला और सचान को टिकट न मिलने से कांग्रेस का दामन थाम लिया । कार्यकताओं में हर तरफ यह होड़ रही की सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान सपा से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा कहीं नहीं हुआ।सपा के पूर्व सांसद के बारे में सूत्रों से जानकारी मिल रही थी की इनकी गाड़ियां कई जगह कांग्रेस पार्टी की चुनावी रैलियों में भी देखी गयी थी जिससे खुद पूर्व सांसद ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी गाड़ियों को कांग्रेस के चुनावी रैलियों में न भेजे जाने को बताया लेकिन आज जिस तरह से सपा के पूर्व सांसद ने कांग्रेस की सदस्यता राहुल गांधी के समक्ष ले ली है इससे साफ़ जाहिर होता है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लोकसभा प्रत्याशी न घोषित करने पर कांग्रेस पार्टी ने सचान को अपनी पार्टी में शामिल करने का सुनहरा अवसर प्रदान हुआ है। पूर्व सांसद को कांग्रेस में शामिल हो जाने से क्षेत्रीय जनता तरह-तरह के कयास लगा रही है लेकिन कुछ भी हो पूर्व सांसद 2019 का चुनाव जरूर लड़ेंगे चुनाव का रूपरंग धीरे-धीरे समय आने तक पाले पर पाला चेंज करता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *