फतेहपुर-फतेहपुर जिले में कक्षा दो के छात्र को अगवा करके उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई ।गुरुवार की सुबह घर से तीन किलोमीटर दूर खेत में छात्र का शव देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। इस बड़ी घटना से नराज ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार किए बिना पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। सीओ खागा अंशुमान मिश्र से झड़प भी हुई जिसमें कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों समझाया जा सका ।सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर गांव निवासी बसंत लाल मौर्या का बेटा अनुराग (10) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। बसंत लाल खेतीबाड़ी कर भरण-पोषण करता है। बुधवार की दोपहर उनका बेटा स्कूल से घर लौटा था जो लगभग चार बजे बाजार गया था लेकिन शाम छह बजे तक न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई। छानबीन करते वक़्त परिजन बाजार पहुंचे। एक मिठाई दुकानदार ने बच्चे के कुछ देर पहले घर जाने की बात बताई। यह सुनकर पिता और ग्रामीण लौट आए। परिजनों ने बताया कि बेटा अक्सर दुकानदार के पास जलेबी खाने के लालच में चला जाता था। दुकान पर कुछ देर रुकने के बाद घर लौट आता था। उधर रात तक घर न आने पर दोबारा खोजबीन शुरू की। सुबह बेटे के गायब होने का अनाउंसमेंट कराया गया। लगभग सात बजे पंचायत मित्र अंगद ने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर होलियापुरवा गांव किनारे चक मार्ग पर बालक का शव देखा गया जब ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह को सूचना दी गई।तब प्रधान ने पुलिस को सूचना दी।_ _*छात्र को धारदार हथियार से काटा गया गला* छात्र की घटना को सुन कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई,जिसका गला धारदार हथियार से काटा गया था। घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीण लोगों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची एएसपी पूजा यादव के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। करीब चार घंटे हंगामा चलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले सकी। पुलिस हत्या के पीछे किसी तांत्रिक,खुन्नस (रंजिश), कुकर्म के बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। फोरेंसिक टीम ने चोटों के नमूने लिए हैं। एसपी कैलाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों की जांच की जाएगी।
– फ़तेहपुर से रामबहादुर निषाद