बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- ट्रेन से कटकर अज्ञात युबक की मौत पुलिस ने पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस।जानकारी के अनुसार भिटौरा स्टेशन और सतुईया गांव के बीच कुंडा वसीट के पास अपलाइन पर एक व्यक्ति खम्बा नम्बर 1327/17 के पास कट गया उसके ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई। गुजरी ट्रेन के ड्राइबर ने पीछे से आती चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर को सूचना दी की एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना के आधार पर ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी को पीछे ही रोक लिया।जब तक पटरी से शव हट नही गया तबतक पाटलिपुत्रा चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन करीब लगभग 2 घंटे खड़ी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश की तलाशी ली लेकिन उसकी जेब से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके पुलिस ने आसपास के लोगों से शनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कोई भी कोई भी शनाख्त नहीं कर पाया। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 बर्ष होगी सुरमाई कलर की पैंट सफेद कमीज व नीला नेकर पहना था।लास से दस कदम की दूरी पर उसकी हवाई चप्पल पटरी के बीचों बीच पड़ी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस बरेली भेज दिया। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया की ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है कोई आत्महत्या नहीं लग रही है।पाटलिपुत्रा चंडीगढ़ एक्सप्रेस के ड्राइवर लक्ष्मन स्वरूप ने बताया हमे कासन मिला था उसी के आदेश का पालन करते हुऐ हमने ट्रेन रोक ली ।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट