वाराणसी /पिंडरा-बनारस के महाराज द्वारा स्थापित महारानी गुलाब कुँवरि महिला महाविद्यालय का 21 वा वार्षिकोत्सव अभ्युदय पर मंगलवार को छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समारोह में बनारस की महारानी व एसएसपी की पत्नी मुख्य आकर्षण रही।
वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत अन्नू साहू के एकल गीत से हुई। उसके बाद विलुप्त होती जा रही सोहर जुग जुग जिय सु लालनवा की सामूहिक प्रस्तुति कर छात्राओं ने सभी की वाहवाही लूटी। उसके बाद बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर नाटक की प्रस्तुति कर समाज मे लड़कियों के महत्व को दर्शाया गया। होली पर आधारित गीत व समूह गान गुनगुनाते रहो, मुस्कराते रहो की गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ।इसके पूर्व महाराज स्व0 डॉ विभूति नारायण सिंह व मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी की पत्नी नेहा भारद्वाज रही।वही अपने अध्यक्षीय भाषण में महारानी श्रीमती डॉ अनामिका कुँवरि ने छात्राओ के जीवन मे आने वाले संघर्षो के बीच आगे बढ़ने का आह्वान किया और मातृ शक्ति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट प्राचार्या डॉ छाया पाठक व धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मी सिंह व संचालन डॉ विजया मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान एनआईसी पिंडरा के प्रधानाचार्य रामाश्रय सिंह,एसओ फ़ुलपुर विजय प्रताप सिंह, सुधाकर यादव,जिलाजित जैसवारा,सुरेन्द्र शुक्ला, चरण सिंह, डॉ सत्यप्रकाश मिश्र, प्रतिभा कन्नौजिया, रितु गुप्ता,एकता तिवारी,पूजा चौहान,सुमन कन्नोजिया समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर