ट्रांसफार्मर दे रहें है हादसों को दावत: खतरों से भरी सड़को पर जिंदगी का सफर

बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के पंचायत बैठनिया भानाचक वार्ड नम्बर 7 गुरचुरवा गाँव मे ट्रांसफार्मर के ऊपर तार में शॉट सर्किट होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। जिससे हर समय राहगीर, स्थानीय ग्रामीण, विधालय के बच्चों तथा शिक्षकों को चिंता बानी रहती है । गौर तलब है कि यह बिजुली की तार तथा शॉट सर्किट खतरे का सबब बना हुआ है । विधुत निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर हादसे को न्यौता दे रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा बनाया जा रहा है फिर वैसा ही हो जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है शॉट सर्किट व करेंट प्रभावित होने पर ग्रामीणों को हादसा का भय सता रहा है ।
इन मार्गो से दिन भर वाहनों,रहिगिरो, स्कूल के बच्चों को आवाजाही रहता है । ट्रांसफार्मर के कुछ ही दूर पर प्राथमिक विद्यालय होने से शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है । ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वाले में राकेश यादव,चुमन यादव, एहसान आलम ,सूरज कुमार ,प्रभु यादव,रतन यादव,शेख मैनुद्दीन, शेखअहमद आदि शामिल रहे। बताते चले कि विद्युत अभियंता रविंद्र कुमार रजक ने बताया कि अभिलंब उसे लाइनमैन को भेजकर ठीक कराया रहा है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *