*देर रात जिले से आये उपायुक्त मनरेगा के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-धरने को शुरू करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी मांगों को लेकर किसानों ने खंड विकास अधिकारी ब्लॉक कार्यालय फतेहगंज पश्चिमी में धरना दिया।धरने की अध्यक्षता तहसील संरक्षक राकेश कुमार ने की।किसानों की मांग है कि विकास खंड में इंडिया मार्का हैंडपंप जो रिबोर हुए है वह मानक के अनुरूप नहीं है,गांवो में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं,हरा चारा बीज में धांधली हो रही है किसानों को न मिलकर दुकानों पर बेचा जा रहा है,गांव कुरतरा,जालिम नगला,औंध में सीसी रोड व नाली निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है,तहसील मीरगंज में आवारा पशुओं व जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं उन्हें पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है,गांव जालिम नगला,सतुइया खास,कुलछा,कैथौला बेनीराम,औंध में पात्रों के शौचालय अभी तक नहीं बने हैं अपात्रो को शौचालय दे दिए गए हैं आदि मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को डीएम के नाम ज्ञापन दिया जा चुका है और डीएम को भी मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन भी दिया जा चुका है।उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इस पर किसानों ने मजबूर होकर दुबारा धरना प्रदर्शन शुरू किया। सूचना मिलने पर किसानों के धरने पर तहसीलदार राजेश कुमार आये और किसानों के ज्ञापन को लिया और आश्वासन दिया जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।लेकिन किसान नही माने उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी दी है और कहा है कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा लेकिन देर रात किसानों के धरने में जिले से आये उपायुक्त मनरेगा को किसानों ने ज्ञापन सौंपा और उनके आश्वासन पर किसान माने और अपने धरने को समाप्त कर दिया।धरने में तहसील अध्यक्ष निहाल सिंह,उपाध्यक्ष चौधरी सुधीर सिंह बालियान,पोथीराम,हरिशंकर,चुन्नी लाल,अब्दुल अजीज,हरद्वारी लाल आलू के साथ सम्मिलित रहे।संचालन तहसील महासचिव अरविंद सिंह सोमवंशी ने किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट