कार्यशाला शिक्षा हित मे मील का पत्थर: सन्तोष गंगवार

*केन्द्रीय मन्त्री ने किया एबीआरसी कार्यशाला का समापन

बरेली/रिछा- पढ़े भारत बढ़े भारत के अंतर्गत जिले के समस्त एबीआरसी एवं चुनिंदा शिक्षकों की महत्वपूर्ण कार्यशाला,सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सौजन्य से अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित की गई। दो दिवसीय कार्यशाला का समापन करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार संतोष कुमार गंगवार ने कहा बेसिक शिक्षा में उन्नयन परिलक्षित हो रहा है,अब विद्यालय चमक रहे हैं वातावरण सुंदर दिखाई दे रहा है,बाउंड्री गेट लगाए जा रहे हैं,हर विद्यालय में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है, बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म जूते मोजे स्वेटर वितरित हो रहे हैं,अब शिक्षकों को जागरूक होना पड़ेगा और अपना कार्य ईमानदारी के साथ करना होगा। उन्होने कहा,इस प्रकार की कार्यशाला शिक्षा हित में मील का पत्थर साबित होगी, आज के समय में भी ग्रामीण परिवेश के बच्चे अन्य बच्चों के मुकाबले अच्छा कर रहे हैं,आप सभी योग अध्यापक हैं पूर्ण मनोयोग से इस पुनीत कार्य में जुट जाएं तब ही साक्षर भारत का नारा बुलंद हो सकता है। कार्यशाला में आने से पूर्व जिला जिला समन्वयक डॉक्टर बी.पी सिंह,राकेश बाबू माथुर, अरविंद पाल आदि ने उनका वेज और फूलों के साथ स्वागत किया, एबीआरसी संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष लाल बहादुर गंगवार के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर अनिल चौबे, बलबीर सिंह, आकिल,अनीस,हरीश गंगवार,रमेश सागर, वीरेंद्र तोमर,राघवेंद्र गुप्ता, के.पी सिंह, के.पी यादव,आदि शामिल रहे। अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं समाजसेवी इंद्र त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों को बेसिक शिक्षा के उन्नयन हेतु टिप्स देते हुए कहा,कि शैक्षिक नवाचारगतिविधियों के माध्यम से प्राथमिक के बच्चे बहुत अच्छी प्रकार से जुड़ सकते हैं,और हर अध्यापक को शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से विषय को रोचक बनाना चाहिए। डायट प्रवक्ता शिवानी यादव, कृष्ण कुमार,प्रमोद सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भूमिका डॉक्टर लक्ष्मी शुक्ला, रूपेंद्र राठौर,नम्रता वर्मा, डॉ शीला गंगवार, रवि पाराशरी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक मुकेश भार्गव, निता जोशी, एलबी गंगवार, योगेश पाठक आदि की रही।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *