वाराणसी- मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियार बाजार(बस स्टैंड) पर आज दोपहर बाद करीब 3 बजे एक बुजुर्ग आदमी अपने पत्नी व बच्चे के साथ परेशान दिखा।
पूछताछ करने पर पता चला कि नेपाल के काठमांडू सिटी के निवासी भोलानाथ पाण्डेय अपने परिवार के साथ कुम्भ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे वहाँ से स्नान करने के बाद वाराणसी आये थे जहाँ घाट पर स्नान करते समय उनका पैसा सहित अन्य कागजात किसी उच्चके ने गायब कर दिया उसके बाद उन्होंने किसी ब्यक्ति से अपने बचे हुये सामान को बेचने के लिए कहा जहाँ उसके कहने के बाद उसके साथ नियार बाजार पहुंच गये लेकिन वो व्यक्ति उनको स्टैंड पर बैठाकर थोड़ी देर में आने को कहकर चला गया लेकिन वापस नहीं लौटने पर उन्होंने बताया। जानकारी मिलने के बाद बाजार के बिहारी सिंह ने पुलिस को सूचना दी वही सीओ पिण्डरा सुरेंद्र नाथ यादव ने निर्देश पर अजगरा चौकी इंचार्ज हरिओम सिंह को मौकेपर भेजकर उस बुजुर्ग को बाजार वासियो के सहयोग से पैसा जुटाकर वाराणसी के लिए भेज दिया
वही मौके पर मौजूद बाजार वासियो ने वाराणसी पुलिस की सराहना की।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)