सीतापुर- थाना थानगांव इलाके में शानिवार को एक धार्मिक स्थल पर कई वर्षों से पिलर पर स्थापित प्राचीन हनुमान जी मूर्ति को अराजक लोगो द्वारा विखण्डित करके दंगा फैलाने की कोशिश की गई।पर रेउसा/थानगांव प्रभारी पुलिस बल की सूझबूझ से अराजक तत्व अपने मन्सूवे मे कामयाब नही हो सके।मालूम हो कि थाना थानगांव के ग्राम डेलिया बहराइच रोड हावे के किनारे गांजरीय क्षेत्र के संत शिरोमणि श्री तियागी महराज स्थित आश्रम के इट के बने पिलर पर कई वर्षों से एक हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी।शनिवार की बीती रात के किसी पहर में इलाकाई अराजक तत्वों ने उस मूर्ति को बड़ी बर्बरता से तोड़कर तहस नहस कर क्षेत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश की गई।रविवार को अपने आश्रम चहलारी घाट से लौट रहे श्री तियगी जी महाराज डेलिया आश्रम में पिलर पर स्थापित मूर्ति न देख उतर कर आश्रम पर नजदीक जाकर देखा तो मूर्ति के परखच्चे उड़े विखण्डित नीचे पड़ी देख महराज का गुस्सा सातवें आसमान को छू गया।हनुमानजी की मूर्ति तोड़ने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।घटना स्थल पर भक्तो का तांता लगना प्रारम्भ हो गया।इलाके में एक काफी तनाव की स्थिति उतपन्न हो गई।आननफानन में सूचना पर रेउसा/थाना प्राभरी घटना स्थल पर पहुंच गए।हिन्दू समाज के लोगो का जमाउडा देख पुलिस के होश उड़ गए।रेउसा प्राभरी ने तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक को दी।काफी पुलिस बल घटना स्थल पर उपस्थित रहा।महराज जी के द्वारा कोडवा धमधमपुर घटना का हवाला देते हुए पुलिस द्वारा अराजको पर कोई ठोस कार्यवाही न करना,नेताओ द्वारा आरजको की सिपारिष कर छुड़वाना मद्त करने को लेकर खूब गरजे।रेउसा प्राभारी विनोदकुमार मिश्र व नवागत एसओ थानगांव के संजीवकुमार द्वारा काफी मान मनव्वल करने उससे बड़ी दूसरी हनुमान की मूर्ति लगाने तथा जिसने भी ये कार्य कर मूर्ति तोड़ने वाले पर जांचकर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही।करीब आठ घण्टे हंगामे के बाद महराज जी को मनाने के बाद पुलिस की धड़कने सांत पड़ी।शांति भंग दँगा भड़कने को लेकर सन्ति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए थानगांव/रेउसा प्रभारियों द्वारा दो दो पुलिस कर्मी घटना स्थल पर तैनात कर दिए गए।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो