बरेली/मझौलिया- रविवार के दिन तिरवाह क्षेत्र के पिपरपाती पुल के समीप कांग्रेस युवा मोर्चा कार्यालय का उद्धघाटन बेतिया विधायक मदनमोहन तिवारी ने फिता काटकर किया।ततपश्चात विधायक तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है,इस पार्टी में जाति विभेद नही है।पार्टी का यह सोच है कि सुदूर इलाकों में जाकर जनता से रूबरू हों और उनको कांग्रेस के सत्ता में रहने पर जो भी जनकल्याणी योजना चलाई गयी है उसे समाज के गरीब व मध्यम लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य करें।उन्होंने ने बताया कि कांग्रेस के दस वर्ष सत्ता में रहने पर बिहार में प्रधानमंत्री योजना, बड़े बड़े पुल पुलिया योजना, मनरेगा योजना आदि जनकल्याणी योजना बिहार में चलाया गया।उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के डीएनए के टेस्ट का मामला उठाया था उसके वावजूद भी उसी पार्टी के साथ चले गये,यह तो सत्ता के लोभी है,जब जहां चाहे वहां चले जायेंगे।चार साल से मोदी सरकार कांग्रेस को सीबीआई का भूत दिखा रही है,।यह मोदी और अमित शाह की सरकार संविधान बदलने वाली है।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह कार्यालय आपलोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।संबोधन करने वालों में जिला युवा अध्यक्ष महम्मद एजाज,महा सचिव आज़ाद आलम शामिल रहे।इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष कलीमुल्लाह ने किया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट