मदरसे के बच्चों द्वारा निकाला गया शांति मार्च और रेउसा चौराहे पर फूंका आतंकवाद का पुतला

सीतापुर- पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कस्बे के पुराना भट्ठा मैदान में विभिन्न इस्लामी मदरसों के बच्चों, शिक्षकों व क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए मौलाना मोहम्मद जाकिर क़ासमी ने कहा कि इस्लाम मे दहशतगर्दी की कोई जगह नहीं है। इस्लाम एक शांति अमन का मज़हब है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि आतंकवादियों को उनकी भाषा मे सबक सिखाने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए। सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना मुजीबुर्रहमान ने भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए सभी धर्मावलंबियों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम दहशतगर्दी की इजाज़त नहीं देता है और जो दहशतगर्द है वह इस्लाम का दुश्मन है।श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुये सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष रिज़वान अहमद ने कहा कि देश की मान मर्यादा एवं रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है और उम्मीद करता है कि आतंकवाद का समूल नाश करने के लिये केंद्र सरकार सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत के बदले ऐसे समाज विरोधी तत्वों का जड़ से सफाया ही असली श्रद्धांजलि होगी।सभा के बाद मदरसे के बच्चों द्वारा शांति मार्च निकाला गया और रेउसा चौराहे पर आतंकवाद के पुतल फूंका गया इस मौके पर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय व वंदे मातरम का उदघोष होता रहा, सभा का संचालन कुलदीप श्रीवास्तव ने किया, इस मौके पर मौलाना तैय्यब, गुंजन यज्ञसेनी सरदार बलजीत सिंह, कारी अब्दुल क़दीर, मौलाना सगीर, मास्टर शफ़ी, धर्मेंद्र पोरवाल, रंजीत बाजपेयी, पूजन गुप्ता लव कुश अटल पोरवाल, हफीजुल्ला, मौलाना अब्दुल नाफ़े क़ासमी गुड्डू सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

– राम किशोर अवस्थी सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *