इंडिगो एयरलाइंस की कोहरे के मद्देनजर बन्द उड़ाने शुरू

*अब वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 80 से अधिक विमानों का आवागमन

वाराणसी/बाबतपुर-वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से संचालित होने वाली 10 उड़ानों को इंडिगो एयरलाइंस ने कोहरे के मद्देनजर 1 दिसम्बर से बन्द कर दिया था जिसको शनिवार से पुनः शुरू कर दिया गया जबकि चेन्नई से पटना होकर वाराणसी आने वाली इंडिगो की उड़ान अभी नही शुरू की गई है इस उड़ान को मार्च माह में शुरू होने की संभावना है।
बताते चले की इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी बैंगलोर,हैदराबाद,चेन्नई,पटना और कोलकाता की उड़ाने बन्द कर दी थी मौसम ठीक होने के बाद इन विमानों को फिर से शुरू कर दिया गया है इन विमानों के शुरू होने के बाद अब वाराणसी एयरपोर्ट पर कुल 80 से अधिक विमानों का आवागमन शुरू हो गया है
जिन उड़ानों को पुनः शुरू किया गया इस प्रकार है
1-वाराणसी से बैंगलुरु 06ई113
2-बैंगलुरू से वाराणसी06ई 115
3-हैदराबाद से वाराणसी 06ई 915
4-वाराणसी से हैदराबाद06ई916
5-अहमदाबाद से वाराणसी 06ई 719
6-वाराणसी से अहमदाबाद06ई 721
7-कोलकाता से वाराणसी06ई 713
08-वाराणसी से कोलकाता 06ई 716
इस बारे में इंडिगो के स्थानीय प्रबंधन अभिजीत ने बताया कि विमानों का शिड्यूल पहले से ही तय था की ठंड में उपरोक्त सेक्टरों के उड़ाने बन्द होगी और ठंड बाद फिर से शुरू हो जाएगी इसी कड़ी में विमान शुरू किए गए हैं चेन्नई वाया पटना की उड़ान मार्च माह से शुरू होगी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *