बरेली- फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे 24 पर सुबह 5:30 बजे लकड़ी की ट्राली ठिरिया खेतल गांव के पास ट्रैक्टर का एक्सल टूटने से पलट गई जिससे हाईवे पर जाम लग गया ।
जानकारी के अनुसार सौहलत तस्लीम व कल्लू गांव धंतिया से अपने ट्रैक्टर ट्राली में भरकर पॉपुलर की लकड़ी मीरगंज बेचने के लिए जा रहे थे तभी ठिरिया खेतल के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर का पीछे पहिए का एक्सल टूट गया और ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया लकड़ी से भरी ट्राली बीच रोड पर पलट गई और लकड़ी के बूटे रोड पर फैल गए जिससे हाईवे पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी हटवा कर जाम खुलवाया तब यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ गनीमत रही ट्रैक्टर चालक और उस पर बैठे लोगों को चोट नहीं आई ना ही आगे पीछे कोई वाहन था अगर कोई वाहन होता तो टकराकर बड़ा हादसा हो सकता था।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट