आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों को लेकर शहीदो की नगरी शाहजहांपुर में भी दिखा गुस्सा

शाहजहांपुर -पुलवामा मे आतंकी हमले मे 37 जवानो के शहीद होने के बाद पूरे देश मे गुस्सा है। वही शहीदो की नगरी शाहजहांपुर मे जगह जगह पाकिस्तान के पुतले फूकर अपना विरोध में जता रहे है। इसी के चलते कलेक्ट्रेट गेट पर पाकिस्तान और मौलाना मसूद अजहर का पुतले फूंके गये। वही पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वही प्रशासन के सहयोग न मिलने पर वकीलो ने कलेक्ट्रेट मे जमकर हंगामा काटते हुए प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गये।

हिन्दू वाहिनी संगठनों और युवायो ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सेना की सहादत बर्बाद नही जाएगी। सभी आक्रोशित लोगो ने प्रधानमंत्री जी से आग्रह भी किया कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए ताकि उसकी आने वाली नस्ले याद रखे। वही राष्ट्रपति महोदय से यह अनुरोध भी किया गया है कि सेना का अपमान करने वाले इन नेताओं को देशद्रोह के मामले में तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाल जाए। ये देश बहुत सहन कर चुका है अब सहनशीलता जबाब दे रही है। वही प्रशासन के सहयोग न मिलने पर वकीलो ने कलेक्ट्रेट मे जमकर हंगामा काटते हुए प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गया

– अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *