*दिल्ली देहरादून राजमार्ग के नई कचहरी तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका,सभी ने कहा देश बड़ी कार्रवाई चाहता है।
रुड़की/हरिद्वार- जम्मू कश्मीर में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए 44 व वीर जवानों के प्रति शहर में मातम छाया है। लोगों में गुस्सा है। आज सुबह अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में जुलूस निकालकर दिल्ली देहरादून राजमार्ग के नई खेसारी तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने कहा है कि देश बड़ी कार्रवाई चाहता है और केंद्र सरकार को बिना किसी हिचक के बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट राव मुनफैत अली पूर्व सदस्य एडवोकेट चौधरी अमरपाल सिंह, एडवोकेट रुड़की जागरण के अध्यक्ष ब्लू चौधरी राहुल चौधरी चौधरी सुखपाल सिंह दिनेश अभिमान नीलम के सी तिवारी , विनोद कुमार शर्मा सीमा देवी शमीम अहमद सचिन वर्मा नदीम अहमद प्रिंस गोस्वामी राहुल चौधरी अतुल शर्मा गौरव चौधरी अनीत चौधरी, नरेश पुंडीर सुधीर शर्मा अमित शर्मा प्रदीप चौहान विक्रांत चौहान, राव नावेद अली, संदीप यादव, शिव कुमार सैनी
धीरेंद्र सिंह एडवोकेट राशिद अली, जयदेव सिंह आदि ने कहा है कि पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है ।जम्मू कश्मीर में कल हुए आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट संजय शर्मा, अनूप सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, कमलेश राणा, दिनेश कुमार, सत्येंद्र चौधरी रमेश चंद सैनी आदि ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट