आजमगढ़- तमाम प्रयास के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा। अतिक्रमण करने वाले झाम को अपना ठेला, खुमचा आदि रखकर पटरियों को अतिक्रमण कर लेते हैं। जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है और अक्सर जाम लग जाता है। आजमगढ़ में प्रभार संभालते ही एसपी बबलू कुमार ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान दिया और सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश जारी किया था। जिसके बाद पुलिस ने जगह जगह से फुटपाथ खाली कराया था। लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति पहले जैसी हो रही थी। इसका जायजा लेने एसपी सोमवार की देर रात पुलिस लाइन में आयोजित बैठक की समाप्त के बाद पैदल ही बाहर निकले। पुलिस लाइन गेट से ही पैदल होते हुए रिक्शा स्टैंड, कलेक्ट्रेट, एसपी आफिस , नगर पालिका, शहर कोतवाली होते हुए बड़ादेव, शंकरजी तिराहा के रास्ते मुख्य चौक पर पहुंचे। एसपी के पैदल ही सड़क पर चलने की वजह से सीओ सिटी इलामारन, शहर कोतवाल विनय कुमार मिश्रा, काफी संख्या में महिला आरक्षी, सिपाही आदि भी चल दिए। सड़क पर एसपी के चलने और भारी भरकम फोर्स दिखने पर सड़क के किनारे बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले धड़ाधड़ अपने -अपने वाहन लेकर भागने लगे। आलम यह था कि लोग अपने को छिपने के लिए जगह खोज रहे थे। शहर के भीड़-भाड़ वाले मुख्य चौक में पहुंचने पर जहां शाम को पैदल चलने की जगह नहीं रहती। वह इलाका भी पूरी तरह से खाली हो गया। यहां तक की ठेला, खोमचा आदि लेकर लोग भागने लगे। एसपी बबलू कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क के किनारे अतिक्रमण बिलकुल न होने पाए। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़