बिहार /मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में मंदिर में साँप का अद्भुत नजारा देखने को मिला । बताते चलें कि भगवान शिव से संबंध होने के कारण सनातन धर्म में सांपों की बहुत मानयता है। हर शिव मंदिर में नाग देवता की प्रतिमा या धातु के नाग मिल ही जाते हैं । लेकिन आज अहले सुबह मंदिर में सांप का अद्भुत नजारा देखने को मिला मंदिर परिसर में साँप का आना लोग इसे भगवान शिव की धार्मिक मान्यताओं से जुड़ रहे हैं। आपको शिवलिंग के आसपास देखकर लोग चौक रहे हैं। तथा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। साँप को देखने के लिए आसपास के लोग तथा दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं । सांप का नाम सुनते ही लोगों में एक डर पनप जाता है। पर हो भी क्यों ना क्योंकि साँप एक विषैला जीव है। लेकिन मंदिर में होने के वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर के पुजारी निरंजन देवगिरी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व में यहां सीलिंग की स्थापना की गई थी। तथा दो वर्ष पहले यहां महायज्ञ हुआ था। वही मठाधीश ने बताया कि आज सुबह 5:00 बजे जब मैं मंदिर में पूजा करने आया तो देखा कि शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप जिसकी लपालप की जीभ अस्पष्ट दिखाई दे रही थी । साँप को देखकर मैंने भगवान शिव का नाम जाप करने लगा तथा वहां से डरकर भाग गया और मैन स्थानीय सरपंच पति तिलकधारी प्रसाद , मिश्री साह, मंटू प्रसाद पुर्ब मुखिया शत्रुधन प्रसाद, रूपलाल प्रसाद ,इंद्रासन प्रसाद, आदि लोगों को बताया तब यह बात गांव में फैलने लगी तथा श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी ।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट