बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल धूमधाम से मनाई गई बसन्त पंचमी। इस अवसर पर एनपीआरसी रमेश चंद्र और विधालय प्रबंधक केसी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की रमेशचंद्र जी ने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बच्चों को बताया।उसके बाद खिचड़ी भोज हुआ प्रबंधक केसी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विधालय परिवार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रेड रोजिज स्कूल में प्रबंधक अजय सक्सेना व स्कूल के सभी बच्चों ने माँ सरस्वती का पूजन कर यज्ञ(हबन) किया उसके बाद सभी बच्चों को वसंत पंचमी महत्व बारे में बताया उन्होंने कहा कि बसन्त पंचमी एक हिन्दू त्योहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन मनाया जाता है। जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती, यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था।उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया।
तारा गर्ल्स स्कूल में अखंड रामायण का पाठ सम्पन के अवसर पर खिचड़ी भोज और प्रसाद वितरण किया गया प्रवंधक तुष्येंद्र युध्वंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में प्रधानचार्य दयाशंकर शर्मा व बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन कर हबन किया उसके बाद प्रसाद वितरण किया।
प्रिटी पैटल्स किड्स ज़ोन स्कूल में वसंत पंचमी के शुभअवसर पर रामचरित मानस के अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता,अधिशासी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना,चक्रवीर सिंह चौहान,राकेश चौहान,सुनील शर्मा,युनिक मॉडल इन्टर कालेज प्रबंधक रमन जायसवाल, अजय गुप्ता, मुदित प्रताप सिंह रविन्द्र सिंह,आदि लोग रहे स्कूल प्रबन्धक दिनेश पांडये ने सभी आभार व्यक्त किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट