शाहजहांपुर/निगोही:-स्थानीय मार्केट सदर बाजार में एक दुकान की ओर जर्जर हो चुके बिजली का खंभा झुक जाने से कभी भी हादसा हो सकता है।खंभा कुछ दिनों पहले ही झुक गया था,लेकिन बिजली विभाग ने उसे बदलने की ओर ध्यान नहीं दिया।उमाचरन किराना स्टोर के दुकानदार रंजीत प्रजापति ने बताया कि बिजली का झुका खंबा उनकी दुकान से सटा है जिससे छत की दीवार भी टूट चुकी है और यह खंभा कभी भी गिर सकता है जिससे करंट फैलने का डर बना हुआ है।स्थानीय निवासी सचिन ने बताया कि लोग बिजली के खंभे के आसपास जाने से भी डरते हैं।खंभे का नीचे का हिस्सा गल जाने से यह खंभा टेढ़ा हो गया था सिर्फ तारों के सपोर्ट से यह खंभा टिका हुआ है इस बात कि शिकायत बिजली विभाग से भी की गई,लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया अगर यह खंभा गिर गया तो सबसे पहले उनकी दुकान पर इसका प्रभाव पड़ेगा उनका परिवार काफी दहशत में आ गया है।
– कपिल यादव