कटिहार/बिहार- स्थानीय सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों सहित विभिन्न कालोनियों में पूजा पंडाल बना कर आयोजक मंडल द्वारा ज्ञान व विज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना हर्ष उल्लास के साथ किया गया | शहर में लगभग सौ से अधिक पूजा पंडाल बनाये गए है | सभी पूजा पंडालों में ज्ञान की अधिष्ठात्री की कलश स्थापन कर पूजा अर्चना की गई | पूजन कार्यक्रम को लेकर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हालाँकि जिला प्रशासन के द्वारा डीजे बजने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, इस कारण कुछ आयोजको को मायूसी थी | पूजा अर्चना के लिए पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी और सभी जन माँ शारदे की पूजा अर्चना में अपना ध्यान लगा रहे हैं | बच्चों के मध्य खासा उत्साह है वह आज सुबह से ही पूजा के आयोजन में अपनी योगदान दे रहे है | आज सुबह से ही बाजार में काफी चहल पहल थी लोग फुल माला और प्रसाद खरीदने में व्यस्त रहे | आज सभी जगह वातावरण शारदेमय हो गया है |
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार