सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धूमधाम से 57 जोडों ने रचाया विवाह

सीतापुर/ हरगाँव -उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज हरगाँव ब्लाक परिसर में 57 जोडों की शादी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राम लाल राही जी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव विकास खंड कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार को खंड विकासअधिकारी राजकुमार व सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विशाल श्रीवास्तव ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 57जोडों की शादियां संपन्न हुई जिसमें 56 जोड़े हिन्दू व 1जोड़ा मुस्लिम विरादरी से थे । हिन्दू जोडों का विवाह गायत्री परिवार की महिला अभिभ्राजकों व्दारा कराया गया जिसकी अगुवाई हरगाँव क्षेत्र के गायत्री परिवार के विष्णु कुमार मिश्र ने की ।मुस्लिम परिवार के जोड़ो का निकाह मौलवियों व्दारा कराया गया । इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में पहुँची क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद नवविवाहित जोडो को तिलक लगाकर आर्शीवाद दिया फूलों की वर्षा की संबोधित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत के बारे में मुख्यमंत्री के व्दारा एक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के संकल्प रूपी अभियान सामूहिक विवाह योजना का शुभारंभ कर गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने दृढ संकल्प लेकर अभियान की शुरूवात की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कमलेश वर्मा ,क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ,विधायक प्रतिनिधि संतोष गुप्ता प्रधान हरिवंश बाजपेयी ,मुकेश कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह ,प्रमोद वर्मा सहित भारी संख्या में प्रधान गण व खंड विकास कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *