राजस्थान-सादड़ी| विद्यालय परिसर के बाहर शनिवारीय बालसभा का आयोजन राज्य सरकार की अच्छी पहल है, सेवा निवृत्त होने के बीस वर्ष बाद मैं बाल सभा में आकर गदगद हूं, बालिकाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी मै प्रभावित हुआ हूं। उक्त उदगार सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक घीसूलाल श्री माली ने स्थानीय जुंझार चौक में श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी द्वारा आयोजित शनिवारीय बाल सभा में व्यक्त किए।
श्रीमाली ने आशा व्यक्त की कि इस पहल से समाज का विद्यालय से जुड़ाव होगा। इस अवसर पर श्याम सुन्दर सोनी,सत्य नारायण बोहरा व श्रीमती अंजु सोनी ने भी राज्य सरकार की इस पहल को विद्यालय हित में सकारात्मक पहलू बताया।बाल सभा को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने भी संबोधित किया।बाल सभा की अध्यक्षता साक्षी चारण ने की।
इस अवसर पर बाल सभा प्रभारी वीरम राम चौधरी व सह प्रभारी सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने कविता, कहानी, भजन,एकल गीत, समूह गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।बाल सभा सचिव माही सोनी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल शकुंतला जैन रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल बीएड प्रशिक्षु यशोदा व हेमलता समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। राज्य सरकार की पहल पर विद्यालय परिसर से बाहर हुई इस बाल सभा को लेकर शिक्षकों व बालिकाओं में उत्साह देखा गया।
——दिनेश लूणिया सादड़ी