राजस्थान-सादड़ी| स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी के सानिध्य में बालिकाओं ने सरस्वती पूजन कर प्रार्थना व सरस्वती वंदना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
बसंत पंचमी उत्सव पर कविता दीदी ने विदया व कला का जीवन में महत्व बताया व सरस्वती माता के गुणों को जीवन में धारण करने को कहा। विजय सिंह माली ने बसंत पंचमी की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व बताया। सरस्वती पालीवाल ने बसंत पंचमी से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर सुशीला सोनी के निर्देशन में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभी बालिकाओं को ज्ञानवान शीलवान बनने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शकुंतला जैन रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी नरेन्द्र बोहरा पुरुषों त्तम, प्रेम सुख बीएड प्रशिक्षु यशोदा व हेमलता समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
——- दिनेश लूणिया