शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में चर्चित प्रदीप हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रदीप हत्याकांड के मामले पुलिस ने किसी और ने नहीं
बल्कि उसके भाई और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात है कि यह हत्या उसके बडे भाई ने बीमे के 24 लाख रुपए हड़पने के लिए की गई थी। पुलिस ने आरोपी भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार वह थाना मिर्जापुर के तारापुर गांव का रहने वाला कुलदीप कभी अपने भाई प्रदीप की उंगली पकड़कर न केवल चलना सीखा बल्कि उसने अपने भाई से समाज के सामने तरक्की के गुण भी सीखे थे लेकिन कुलदीप के इन्हीं हाथों ने अपने बड़े भाई प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बडा खुलासा करते हुए कुलदीप और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि
31 जनवरी को मिर्जापुर में कथा के बहाने कुलदीप उसे लेकर गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी और अगले दिन अपने भाई की हत्या के खुलासे के लिये शव रखकर जाम भी लगाया था।
चौंकाने वाली बात है कि यह हत्या कुलदीप ने बीमे की 24 लाख रुपए हड़पने के लिए की गई थी। हत्या करने की कुलदीप ने साजिश रचते हुए दो बैंकों में 24 लाख के बीमे कराये और खुद नामिनी बन गया। षड्यंत्र रचते हुए इस बीमे की लाखो की राशि हडपने के अपने बडे भाई प्रदीप की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस के हाथ सबूत मिलने से मामले का खुलासा हो गया।
शाहजहांपुर में एक भाई के खून के रिश्तो की यह अजब और अनोखी कहानी आई है। यह कहानिया आप फिल्मो मे देखते थे लेकिन शाहजहांपुर मे एक
भाई ने खून के रिश्तो को तार तार करते हुए पैसों की खातिर अपने बड़े भाई की ही जान ले ली। खुलासे के बाद गांव के ग्रामीण छोटे भाई की इस करतूत पर हैरान है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा