*वाराणसी से दिल्ली जा रहा विमान अमृतसर लैंड हुआ,काठमांडू से दिल्ली जा रहा विमान वाराणसी में लैंड हुआ
वाराणसी/ बाबतपुर-गुरुवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण दिल्ली जा रहे कई विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नही हो सके और उन्हें किसी दूसरे एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा इसी कड़ी में वाराणसी से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 405 को डाइवर्ट कर लखनऊ में लैंड कराया गया वही जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू370 को डाइवर्ट कर अमृतसर लैंड कराया गया कोलकाता से दिल्ली जा रहा एयर विस्तारा का विमान डाइवर्ट हो वाराणसी में 7.25 बजे लैंड हुआ और रात्रि 10.10 बजे दिल्ली रवाना हुआ इस दौरान लगभग तीन घण्टे तक यात्री विमान में ही बैठे रहे वही काठमांडू से दिल्ली जा रहा जेट एयरवेज का विमान डाइवर्ट हो 7.35 बजे वाराणसी पहुचा और एक घण्टे इंतजार के बाद 8.40 बजे रवाना हुआ इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे जेट एयरवेज के स्थानीय प्रबन्धक राजेश राय ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान को वाराणसी में लैंड कराया गया इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे!
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी