मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में आज वाराणसी और मिर्जापुर में विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पुराने पार्टनर को फंसाने के लिए आरोपी द्वारा विस्फोटक रखा गया,लेकिन खुद ही अपने इस षणयंत्र में फस गया आइए सुनते है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का अनोखा व आपराधिक मामला।
मिर्जापुर के थाना अहरौरा क्षेत्र के अकबरपुर गेट के पास 2 फरवरी को एक बैग में 500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर से भरे बैग में विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की सूचना से प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे जिस पर अहरौरा थाने में मुकदमा धारा 4/5 विस्फ़ोट अधिनियम के तहत अज्ञात के नाम पंजीकृत किया गया और तुरन्त पुलिस द्वारा छानबीन व जांच में जुटी रही तभी मिर्जापुर के पड़ोसी जनपद वाराणसी में भी ठीक एक दिन बाद लौटुबिर बाबा के पास लंका वाराणसी में पुनः 1500 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर से भरा बैग मिला। जिसमे दोनों जगह विस्फोटक मिलने से हड़कम्प मच गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी रही लेकिन थाना प्रभारी अहरौरा द्वारा सघन जांच व छानबीन कर आरोपी युवक को पकड़कर पर्दाफाश करने में कामयाब रहे।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने बताया कि विफोटक मैगजीन के विवाद को लेकर हुआ जिसको लेकर पड़ोसी विस्फोटक मैगजीन मालिक राजेन्द्र प्रसाद व प्रेमशंकर को फसाने के लिए मैगजीन के सुरक्षा गार्ड को मिलाकर मैगजीन से 2 हजार इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर निकलवाकर इस घटना का षणयंत्र रचा था।जिसमे अहरौरा पुलिस द्वारा आज अभियुक्त चन्द्र शंकर उर्फ गुड्डू पुत्र सूरश्याम सिंह निवासी रजौली थाना अदलहाट मीरजापुर को प्रा0पा0 रजौली के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर