जबसे सरकार बनी तब से हो रहीं है हमारी पार्टी की उपेक्षा ! राजभर

गाजीपुर/बाराचंवर- मेरी पार्टी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की लोक प्रियता इस लिये बढी़ है कि इस पार्टी के कार्यकर्त्ता निष्ठावान और पार्टी के प्रति पुरी तरह से समर्पित है। आज उन्ही वफादार सिपाहियों के चलते मै खडा हूं तथा अपनी आवाज को कही भी दमदारी से रखता हूं तथा उनके हक के लिये लडता हूं। मैं अपने कार्यकर्त्ताओ के मान सम्मान को कभी गिरने नही दुंगा चाहे इसके लिये मुझे कुर्बानी ही क्यो न देनी पडे़गी। उक्त बाते बाराचवर विकास खण्ड के मनीरपुर गांव मे शनिवार की रात्रि मे भासपा जिलाध्यक्ष पूर्व मेजर रामजी राजभर की भाभी की तेरही में श्रद्धांजली देने के बाद दिब्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा। इस दौरान इस प्रतिनिधि‍ ने उनसे कई राजनिति से सम्बधित कई सवाल पूछे मंत्री जी ने सभी सवालो का जबाब वेबाकी से दिया। सवाल न०1- मंत्री जी आप भाजपा के सहयोगी दल है इसके बावजूद भी राज्य सभा के चुनाव से पहले भाजपा पर खुब हमलावर दिखे, इसके लिये आप को भाजपा के राष्ट्रीवय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करनी पडी़। जबाब- जब से सूबे में मेरे सहयोग से भाजपा की सरकार बनी है तभी से मेरा तथा मेरी पार्टी का उपेछा भाजपा की तरफ से किया जा रहा है। इसके बावजूद भी हम बर्दास्त करते चले आ रहे है। मैं भाजपा का सहयोगी दल हूं, मेरे सहयोग से विधान सभा के चुनाव मे 32सिटों पर भाजपा को फायदा पहुंचा। भाजपा को पूरी तरह से घमण्ड हो गया था जिसका खामियाजा गोरखपुर और फुलपुर के चुनाव में भाजपा को भुगतना पडा़। इस चुनाव मे मुझे पुछा तक नही गया तो हम भी चुप हो गये, नही तो हार का सामना भाजपा को नही करना पड़ता। राज्य सभा चुनाव से पहले मेरी बात अमित शाह जी से हुई उन्होने हमे दिल्ली बुलाया हमने अपनी सभी बात उनके सामने रखी वे मेरे सभी बातों को ध्यान से सुना और उन्होने राज्यसभा के चुनाव में भाजपा को वोट देने को कहा। मैं और मेरी पार्टी के विधायकबिना शर्त वोट किये है। सवाल न०दो- क्या दस अप्रैल को अमित शाह जी लखनऊ पहुंच रहे है क्या उस मिटिगं मे योगी जी के साथ आप मौजूद रहेगे हा क्यो नही योगी जी मेरे मुख्यय मत्री है, लेकिन अमित शाह जी से मेरी मिटिगं अकेले होगी, सुनील बसंल तथा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी से भी पहले अलग अलग मेरी वार्ता होगी होगी। इसके बाद फिर सामुहिक रूप से मिटिगं होगी जिसमे सभी लोग एक साथ मौजुद रहेगे। सवाल न० तीन–क्या बहन जी लखनऊ मे प्रेशकान्फ्रेश करके सपा मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी है और कही है की अखिलेश यादव अभी राजनिती मे पक्के नही है धीरे धीरे वे पक्के हो जायेंगे, अभी तो उप चुनाव में सपा के लिये मेरा समर्थन रहा है क्या होने वाले लोक सभा के चुनाव मे सपा- बसपा का गटबंधन हो जायेगा, जबाब- आने वाले समय में सपा-बसपा का गटबंधन निश्चित होगा वैसा समय काल बता रहा है। राजनिती ही ऐसी है की इसमे समय रहते सब कुछ बदलता रहता है। सवाल न० चार- आपके पार्टी के दो विधायक शशिसोनकर और त्रिवेणी राम पर आरोप लगा है की राज्य सभा के चुनाव में ये दोनो विधायक क्रास वोटिगं किये है ।जबाब–ऐसी बात नही है अगर ये दोनो विधायक वोट नही किये होते तो क्या भाजपा का प्रत्याशी चुनाव जीता होता, लेकिन कुछ खबरिया चैनलो के माध्यम से ऐसी कुछ भ्रामक खबरे आ रही है तो हमने दोनो विधायको से लिखित रूप से स्पष्टी करण मांगा हूं। सवाल न०पांच–आप जहुराबाद से विधायक और मत्री बने और एक वर्ष का आप का कार्यकाल भी बीत गया लेकिन अब तक आपका एक भी विकास का कही कार्य नही दिखायी दिया। इसका एक ही कारण है जहुराबाद की जनता का इसमे कोई दोष नही है जहुराबाद की जनता ने मुझे जिताया और उनके आर्शिबाद से ही मैं मंत्री बना लेकिन भाजपा वाले जहुराबाद विधान सभा मे विकास होने नही देना चाहते है। सवाल न०6– आपके विरोधी यही आजकल सवाल खडा कर रहे है की ओमप्रकाश राजभर केवल नाटक और र्डामा इस लिये कर रहे है की वे अपने पुत्र को किसी तरह लोक सभा पहुंचा दे। जबाब–ऐसी कोई बात नही है हमने अपने पुत्र के लिये टीकठ नही मांग रहे है। हम भाजपा के सहयोगी दल है और एक वर्ष का कार्यकाल बीत गया लेकिन अबतक सुबे की जनता पूरी तरह से जहा थी वही खडी़ है विकास नाम की ऐसी कोई चीझ नही दिखायी दी बस हवायी घोषणाये भी केवल हो रही है। रही बात मै भाजपा के सहयोगी दल हूं, और मुझे अपना हक मांगने का अधिकार है और बिन मांगे हक कहा मिलता है इस लिये मेरे हक की लडाई जारी है अगर मांग रहा हूं तो कोई भाजपा से भीख नही मांग रहा हूं अपना हक मांग रहा हूं।मेरे सहयोग से विधान सभा के चुनाव मे भाजपा के बतीस विधायक बने। और मैं होने वाले लोक सभा के चुनाव मे मात्र पांच लोक सभा का टिकट मांग रहा हूं।अगर वह टिकट मेरे पार्टी को मिलता है तो, उसको बाटने का हक मुझको है उस टिकट को मै अपनी पत्नी बेटो और कार्यकर्त्ताओ मे से ही दूंगा। इस पर किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश अध्ययक्ष आनन्द मिश्रा, प्रदेश प्रवकता सुनील सिहं, मुरली मामा, सालिक यादव, सिहागण यादव, अमर नाथ पासवान, हीरा यादव, जयनाथ राजभर, जितेन्द्र पाण्डेय, हीरा राजभर, सिघासन राजभर, अमीर चंद राजभर, अटल श्रीवास्तव, राजनेत राजभर, किशुनदेव राजभर सहित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे ,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *