लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

वाराणसी- वाराणसी पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।थाना शिवपुर पुलिस ने पिसौर पुल के पास से तीन शराब तस्करो को बोलेरो गाड़ी के साथ 29 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
शिवपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सुनील गिरी कुण्डिया थाना जंसा वाराणसी, विपिन मिश्रा कंसरायपुर थाना कोतवाली जिला भदोही एवं राजन सिंह कपूरी पट्टी मोड़ थाना कोतवाली जिला भदोही के रहने वाले है।
वही पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि शिवपुर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि लोहता की तरफ से पिसौर के रास्ते भारी मात्रा में अवैध शराब लायी जा रही है।
सूचना मिलने के बाद शिवपुर पुलिस मुखबीर के साथ मौके पर पंहुचे की तभी सामने से आ रही बोलेरो को देख रोकने के बाद तलासी ली।
जब पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि हम लोग काफी दिनों से शराब तस्करी का धंधा करते है। जब पुलिस ने तीसरे अभियुक्त के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो पुल के पास शराब का स्टॉक लेकर बैठा है, जिसपर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर उतारे गए स्टॉक के पास ले गए जहां जहां पर इनका तीसरा साथी राजनं सिंह ने झाड़ियों में 250 पेटी अंग्रेजी शराब को झाड़ियों में छुपाकर बैठा था।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदंमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राम भवन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार शाही, कॉन्स्टेबल लोकनाथ सिंह, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल देवाशीष सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *